रतलाम रेल मंडल ने आयोजित की ऑनलाइन प्रेसवार्ता, मंडल की उपलब्धियों पर हुई चर्चा…

0

News by – विवेक चौधरी

रतलाम 28 अगस्त 2020। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में विगत दिनों हुए उल्लेखनीय कार्यो के संदर्भ में एक आनलाइन प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मंडल स्तर पर आयोजित यह पहली ऑनलाइन प्रेस वार्ता थी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी रतलाम मंडल के कर्मचारियो ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लॉकडाउन में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। मंडल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को आम जनता के साथ साझा करने के लिए रतलाम मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा ऑनलाइन प्रेस वार्ता में मंडल की उपलब्धियों का पावर पाईंट प्रजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारी तथा रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा आदि के पत्रकार सम्मिलित हुए।

उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धियाँ

  • रतलाम मंडल से 06 श्रमिक स्पेशल गड़ियाँ रवाना की गई एवं 24 श्रमिक स्पेशल गड़ियाँ रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगमन हुआ।
  • मंडल से होकर कुल 598 श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं 851 एम्पटी श्रमिक स्पेशल ट्रेन का अर्थात कुल 1449 श्रमिक रेक का परिचालन किया गया। इस दौरान रतलाम मंडल से कुल 4,54,228 फुड पैकेट एवं 4,57,001 पानी की बोतलें श्रमिकों को उपलब्‍ध करवाई गई।
  • 25.05.2020 से धनवापसी का आरंभ किया गया तथा पहले दिन ही लगभग 14 लाख की धनवापसी की गई तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
  • रतलाम मंडल पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल लगभग 40500 से अधिक मास्क का निर्माण कर कर्मचारियों को वितरण किया पर किया गया है।
  • रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के दौरान डीजल कर्षण प्रशिक्षण केंद्र द्वारा याँत्रिक, विद्युत एवं सिविल विभाग के कर्मचारियों को 7167 ट्रेनी डेज की रिफ्रेशर ट्रेनिंग करवाई गई।
  • डीजल शेड रतलाम द्वारा रेलवे स्टेशन रतलाम के प्लेटफार्म नं. 2 के प्रवेश द्वार पर कोरोना (कोविड-19) से बचाव के लिए रेल यात्रियों के सामान (लगेज) को सेनिटाईज्ड करने हेतु सेनिटाईजिंग कन्वेयर कक्ष का निर्माण कर लगाया गया|
  • स्वास्थ विभाग द्वारा रेलवे अस्पताल में 44 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें आने/जाने के रास्ते अलग रखे गए है। वार्ड में एक्जॉस्ट फैन लगाकर उसे पूरी तरह से हवादार बनाया गया है तथा आईसोलेशन वार्ड के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के दो टीम बनाया गया है।
  • मनरेगा के तहत मंडल पर स्वीकृत कार्य पर 57.10 लाख की लागत से 28575 मानव दिवस का कार्य किया गया।
  • प्रवासी श्रमिकों द्वारा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झाबुआ, खंडवा एवं चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में 6 स्थानों पर 1.50 करोड़ के कार्य 2453 मानव कार्य दिवस के बराबर काम उपलब्ध करवाए गए।
  • वर्ष 2020-21 में अभी तक खाद्यान की लोडिंग 2.81 लाख टन हुई है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 523% की अधिक है।
  • वर्ष 2020-21 में कंटेनर लोडिंग 3.67 लाख टन हुई है जो वर्ष पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35% अधिक है।
  • जुन एवं जुलाई, 2020 में माल लदान से रू263 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33.69% अधिक है।
  • नॉन फेअर रेवेन्यू से वर्ष 2020-21 में 1.75 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2020-21 में 1510 रेक की लोडिंग हुई एवं 1294 रेक की अनलोडिंग हुई जिसमें खाद्यान, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, कोयला, प्याज आदि आवश्यक सामग्री शामिल है।
  • रतलाम मंडल से होकर 226 टाइम टेबल्ड पार्सल ट्रेन का परिचालन किया गया तथा 11 ट्रिप पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन रतलाम मंडल से चली।
  • मालगड़ियों की औसत गति 50.2 किमीप्रघं हो गई है जो पिछले वर्ष के समान अवधि की तुलना में 35.7% अधिक है।
  • जुन 2020 में रतलाम मंडल पर प्रतिदिन औसत लोडिंग 815 वेगन प्रतिदिन रही जो मंडल के इतिहास में दूसरी सबसे अधिक लोडिंग है।
  • जून 2020 में प्रतिदिन औसत अनलोडिंग 589 वेगन प्रतिदिन है जो मंडल के इतिहास में दूसरी सबसे अधिक अनलोडिंग है।
  • मंडल के इतिहास में पहली बार वर्ष 2020 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड साइिडिंग में 08 रेक जिंक एवं मांगलिया गांव गुड्स शेड में 09 रेक सोयाबिन अनलोड किया गया। पहली बार दो रेक स्लीपर लोड कर शंभूपुरा से सोजत रोड भेजा गया।
  • रतलाम मंडल पर फ्रेट मार्केट को बढ़ाने के लिए 87 कंपनियों में विस्तृत सर्वे किया गया ताकि नए कॉमोडिटी एवं फ्रेट कस्टमर को चिन्हित किया जा सके।
  • व्यापारियों से इंटरऐक्शन के लिए रतलाम मंडल द्वारा RAVI एप का विकास किया गया है जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा 15 अगस्त 2020 को किया गया|
  • रतलाम मंडल पर बी.डी.यू.-बिजनस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है जिसमें मंडल के विभिन्न व्यापारी, व्यापारी संगठनों एवं कषि उपज विपणन के साथ अब तक 15 बैठकों का आयोजन किया गया है।
  • बीडीयू (बिजनस डेवलपमेंट यूनिट) के तहत निम्नलिखत प्रस्ताव भेजे गए हैं- आई.टी.सी. और वंडर सीमेंट का एसटीएस प्रस्ताव, सोया डीओसी का पुनःवर्गिकरण, सीमेंट संयत्रों के लिए कोयला और पेट कोक में छूट का प्रस्ताव, विभिन्न उत्पादों के लिए परिवहन हेतु नीतियों के रेशनलाइजेशन का प्रस्ताव।
  • मिनी रेक (मिनिमम 20 वैगनों) के संचालन के लिए दूरी सीमा को बढ़ा दिया गया है तथा अब मिनी रेक 1500 KM से अधिक दूरी के लिए लोड किया जा सकता है। इसके तहत 1500 से 2000 किमी तक के लिए 7.5% एवं 2000 किमी से अधिक दूरी के लिए 10% सरचार्ज लगेगा। यह योजना 30.09.2020 तक लागू है। इसके अतिरिक्त मंडल पर ट्रांसपोर्टरों की सुविधा के लिए 20 से अधिक प्रोत्साहन योजनाएं आरंभ की गई है।
  • रतलाम मण्डल के माल गोदामों को विकसित करने एवं प्रथम स्थान से गंतव्य तक को लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने हेतु अभिरुचि की अभिव्यक्ति प्रमुख अखबारों में प्रकाशित कर दिनांक 21/08/2020 को खोली गई। इसके अंतर्गत 7 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
  • रतलाम मण्डल के प्रमुख स्टेशनों के आसपास अलग अलग स्थानों पर कई कारखाने, सब्जियाँ व मावा का उत्पादन होता है, परंतु अधिक दूरी एवं हैंडलिंग की समस्या के कारण रेलवे से पार्सल बुक नही कराते हैं।
  • इसी संदर्भ में रेल को प्राप्त होने वाले राजस्व को बढाने हेतु अनुभवी एवं प्रतिष्ठित लॉजिस्टिक एजेंसी के द्वारा Rail Aggregator and Handler (RAAH) से अभिरुचि की अभिव्यक्ति प्रमुख अखबारों में प्रकाशित कर दिनांक 27/08/2020 को बैठक की गई।
  • मंडल के रतलाम, शुजालपुर, मांगलिया गांव, देवास, नीमच , चंदेरिया आदि स्टेशनों के गुड्स शेड के अप्रोच रोड, पानी, पानी, बिजली आदि की उचित व्यवस्था की गई है।
  • वर्ष 2020-21 में मंडल पर कुल 35 परिचालन व्यवधान को दूर किए गए हैं जिसमें रतलाम अप यार्ड का महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल है। यार्ड में गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रतलाम अप यार्ड में कर्व को दूर कर रेलवे ट्रैक को सीधा किया गया।
  • इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान अधिक समय का ब्लॉक लेकर निरंतर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इस दौरान 13.17 ट्रैक किमी का रेल नवीनीकरण, 3.905 किमी ट्रैक का फॉर्मेशन ट्रिटमेंट, 15 टर्न आउट की बीसीएम ट्रैक मशीन से गहरी छनाई, 458.270 किमी प्लेट ट्रैक एवं 221 टर्नआउट की टैम्पिंग, 12 स्वीच एवं 21 क्रॉसिंग का नवीनीकरण,11.571 हजार क्यूबिक मीटर बैलास्ट ट्रैक पर डाला गया।
  • कार्मिक विभाग रतलाम द्वारा रेलवे कर्मचारियों की सुविधा के लिए ई समाधान एप बनाया गया है जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा 15 अगस्त 2020 को किया गया। इस एप्प पर कर्मचारियों को कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
  • 15 अगस्त 2020 को रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच एवम मंदसौर स्टेशन पर एक सादे समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 100ft ऊंचे राष्ट्रध्वज का लोकार्पण किया गया।

Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|