रतलाम जिले में पीएम सम्मान निधि के 1000 किसानों को 6 करोड़ से ज्यादा राशि के क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • पशुपालकों को भी सवा दो करोड़ से अधिक राशि के क्रेडिट कार्ड मिले

रतलाम 22 सितम्बर 2020/ पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही रतलाम जिले में भी सबको साख सबका विकास कार्यक्रम के तहत खेतीबाड़ी, पशुपालन, मत्स्यपालन को उन्नत करने के लिए करोड़ों रुपए साख सीमा के क्रेडिट कार्ड किसानों को वितरित किए गए। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में रतलाम जिले के पीएम सम्मान निधि लाभार्थी 1000 किसानों को 6 करोड़ 12 लाख रुपए साख सीमा के क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। इसी तरह जिले के पशुपालक किसानों को 2 करोड़ 37 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। रतलाम कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ग्रामीण रतलाम दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, लाभार्थी किसान तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन, उपसंचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए जा रहे उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। किसानों द्वारा अपने मोबाइल पर भी कार्यक्रम देखा गया। रतलाम कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप नगर की पशुपालक वीणा कोठारी को 1 लाख 95 हजार रुपए, ग्राम कनेरी के मुन्नालाल पिता रतनलाल को 54 हजार रूपए, रतलाम के बालूसिंह पिता रामसिंह को 41 हजार रूपए, महेशचंद्र पिता मांगीलाल को 1 लाख 4 हजार रूपए, धामनोद के अनंतम को 63 हजार रूपए, प्रहलाद भेरूलाल को 1 लाख 17 हजार रूपए, मदनलाल पिता राधेश्याम को 1लाख 2 हजार रूपए तथा धामनोद के ही मोहनलाल भागीरथ को 84 हजार रूपए साख सीमा के केसीसी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला सहकारी बैंक मुख्यालय बैंक की शाखाओं पैक्स समितियों, उचित मूल्य दुकानों, ग्राम पंचायतों, दुग्ध उत्पादक समितियों पर भी किया गया जहां बड़ी संख्या में किसानों द्वारा लाइव प्रसारण देखा गया।