दाहोद-इंदौर ब्रॉडगेज नई रेल लाइन का काम फिर से होगा शुरू, रेल मंत्रालय ने दी अनुमति…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम (गुरुवार 20 जनवरी 22) पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत दाहोद – इंदौर नई रेल लाइन प्रोजेक्‍ट का कार्य अब पुनः प्रारंभ होगा। यह रेल लाइन मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रारंभ होकर सरदारपुर (जिला धार) और झाबुआ जिले से होते हुए गुजरेगी। 205 किमी लंबाई वाले इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2020 में कोविड की पहली लहर में रोक लगाई गई थी। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे कुछ समय पूर्व ही पुन: प्रारंभ करने की अनुमति दे दी है। रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्‍ट को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा ताकि इंदौर जैसें बड़े शहर से आदिवासी बहुल क्षेत्र का रेल लाइन के माध्‍यम से संपर्क स्थापित हो सके, इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी हो सकेगा।


https://chat.whatsapp.com/ISeIA69dt1dL6jatISbM8p

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


रेल विभाग के अनुसार इस प्रोजेक्‍ट की स्‍वीकृति इस क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए किया गया था, जिसका लाभ इस क्षेत्र में रहने वाले बड़ी संख्‍या में लोगों को होगा। यह प्रोजेक्‍ट इंदौर-वडोदरा के बीच अतिरिक्‍त रेल मार्ग एवं अत्‍यधिक व्‍यस्‍त राजधानी रेल मार्ग नागदा-दाहोद खंड में रेल मार्ग की व्‍यस्‍तता को कम करने में सुविधा होगी। इस रेल मार्ग के कारण आदिवासी बहूल इस पूरे क्षेत्र का बहुआयामी विकास होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। पिथमपुर, इंदौर के पास काफी विकसित औद्योगिक क्षेत्र है। इस रेल मार्ग को पूरा हो जाने पर इसका सीधा संपर्क देश की औद्योगिक राजधानी मुम्‍बई के साथ हो जाएगा तथा इंदौर दाहोद रेल मार्ग इंदौर-उज्‍जैन-रतलाम-दाहोद रेल मार्ग से छोटा भी होगा, जिससे समय और साधन बचेंगे। यह प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत रेल लाइन गुजरात के एक जिले दाहोद तथा मध्‍य प्रदेश के तीन जिले इंदौर, धार एवं झाबुआ से होकर गुजरेगी।

दाहोद स्‍टेशन पर रतलाम दाहोद मेमू और वडोदरा कोटा स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन

रतलाम मंडल के दाहोद स्‍टेशन पर रेलवे द्वारा दो गाडियों के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। दिनांक 25 जनवरी, 2022 से गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद स्‍पेशल मेमू,  दाहोद स्‍टेशन से वर्तमान समय 10.45 के स्‍थान पर 10.25 बजे चलेगी और गाड़ी संख्‍या 05831 वडोदरा कोटा स्‍पेशल पैसेंजर का दाहोद स्‍टेशन पर वर्तमान आगमन/प्रस्‍थान समय (10.35/10.40) के स्‍थान पर (10.45/10.50) बजे होगा। उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त अन्‍य स्‍टेशनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।


https://chat.whatsapp.com/ISeIA69dt1dL6jatISbM8p

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


https://chat.whatsapp.com/ISeIA69dt1dL6jatISbM8p

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|