करमदी रोड पर फिल्मी स्टाइल में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, दर्ज़न भर आरोपियों का हाथ….

0

News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा 

  • थाना माणक चौक में हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस को
  • मिली बड़ी सफलता लूट की संपत्ति सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
  • एक आरोपी फरार

रतलाम 04 फरवरी 22। कुछ दिन पहले करमदी रोड पर रतलाम के सर्राफा व्यापारी के साथ फिल्मी स्टाइल में हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस वारदात में 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि 1 की अभी तलाश की जा रही है। नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया कि घटना को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लेते हुए मामले की पड़ताल की थी और पूरी मेहनत से काम करते हुए आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही है। मामला थोड़ा पेचीदा इसलिए भी था क्योंकि जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी और माणक चौक थाने पर प्रभारी अनुराग यादव अपने पद पर आए ही थे कि यह बड़ी वारदात हो गई थी। रतलाम सराफे का कारोबार के लिए प्रसिद्ध है अतः जल्द ही मामले की तह में जाकर आरोपियों को पकड़ने और आम जनता का भरोसा का कायम रखना पुलिस के लिए आवश्यक था। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम एवं अन्य सामान बरामद किया है। नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि लुटेरों की धरपकड़ के लिए एएसपी इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन और सीएसपी हेमंत चौहान के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी, माणकचौक थाना प्रभारी सहित 26 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। 


https://chat.whatsapp.com/Jfgl1Rwc8NYCuU0xP7SPDl

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


घटना :-

दिनांक 01/02/22 को थाना माणक चौक में फरियादी प्रियेश शर्मा पिता कैलाश चन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी 17 बालाजी नगर रतलाम द्वारा थाना माणक चौक में सूचना दिया की दिनांक 31.01.2022 को दिन मे करीबन 02.30 बजे मै अपने ड्राईवर गिरीराज सौलंकी के साथ मेरी कार स्विफ्ट क्रमांक MP-09-CZ-3114 से बिजनेश के सम्बंध मे धार गये थे। धार से बिजनेस का काम करके धार से रात्रि मे 9 से 10 बजे के बीच वापस रतलाम के लिये निकले थे जैसे ही हम रात्रि मे करिबन 11.15 बजे ग्राम करमंदी जैन मन्दिर के पास मे पहुचे के जैन मन्दिर के पास आम रोड पर हमारे सामने से एक सिल्वर ग्रे रंग की स्विफ्ट डीजायर जैसी दिखने वाली गाडी आयी ओर अचानक हमारे सामने अडा दी और हमको रोक लिया तभी मैने पीछे देखा तो एक मेहरुन रंग की गाडी भी पीछे खडी थी। आगे वाली गाडी मे से तीन चार लोग उतरे जिनके हाथ मे लकडी डंडे लिये हुए थे और आते ही हमारी गाडी मे मार कर कांच फोड दिये और मेरी साईड का कार का फाटक खोलकर मुझे मां बहन की गालिया देते हुए गोल्ड रंग का पिस्टल जैसा दिखने वाला कुछ दिखाकर बोले,गाडी मे क्या है ओर मेरी कार मे मेरी सीट के आगे मेरे पास मे रखा काले रंग का बैग जिसमे करीबन 9 लाख रुपये नगदी, 2 सोने के कंगन एवं मेरा पर्स जिसमे रखे मेरे आई0डी0 प्रुफ कागजाद रखे थे जो लुटकर वापस उनकी गाडी मे बैठकर ग्राम करमंदी गाव तरफ भाग गये। मै डर के जल्दी से घर पहुच गया था। मुझे लगता है कि जो पीछेसियाज़ गाडी थी वो भी उन्ही लोगे के साथ मे थी । घटना की सूचना पर तत्काल थाना माणकचौक में अपराध क्रमांक 43/22 धारा392,341,294,427,34 भा0द0वि0 का पंजीबद्ध किया गया ।

टीम का गठन:-

सनसनीखेज वारदात और घटना की गंभीरता की सूचनालगते ही नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय हेमंत चौहान के नेत्रत्व में थाना प्रभारी औ0क्षेत्र रतलाम ओ0पी सिंह एवं थाना प्रभारी माणक चौक उप निरीक्षक अनुराग यादव की 26 सदस्यीय SIT का गठन किया गया ।

कार्यवाही :-

घटना अज्ञात आरोपीओ द्वारा घटित करने पर घटना की पतारशी व लूटे हुए माल की रिकवरी करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी । पुलिस के पास आरोपीओ की गाड़ी के रंग, आरोपीओ के हुलिये ये अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी नहीं थी, जिस कारण घटना की पतारशी अत्यधिक मुश्किल प्रतीत हो रही थी । परंतु उक्त घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए व आरोपीओ को उचित दंड दिलाये जाने हेतु,उक्त घटना की पतारशी हेतु जमीनी पुलिसिंग के साथ – साथ वैज्ञानिक आधार पर विवेचना व आरोपीओ की तलाश हेतु 3 विभिन्न टीमों का गठन किया गया । जिसमे सभी टीमों को वैज्ञानिक आधार पर पताराशी व साक्ष्य संकलन हेतु टास्क का निर्धारण किया गया ।

पुलिस द्वारा इस प्रकार घटना करने वाले करीब 25 से अधिक अपराधियो से पूछताछ की व जांच में रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर आदि स्थानो पर अज्ञात आरोपीओ की तलाश की जाकर मुखबिर तंत्र की सहायत प्राप्त की गई व पुख्ता सुरागो के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट उम्र 22 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक को राउंड उप किया गया जिसके द्वारा घटना करना स्वीकार की जिसे गिरफ्तार किया गया ।

वारदात का तरीका:-

  • आरोपीअजय उर्फ अज्जूद्वारा पूछताछ में बताया की उसके परिचित यशवंत उर्फ युग निवासी बालाजी नगर द्वारा बताया गया की उसके घर के सामने रहने वाला फरियादी/पीड़ित प्रियेश शर्मा सोने चाँदी का व्यापार करता है । जो ऑर्डर पर सोने चाँदी के गहने बना कर अपनी गाड़ी स्विफ्ट से ड्राईवर के साथ अकेला बाहर डिलीवेरी देने आता जाता रहता है, और शाम को व्यापार कर के वापस घर आते समय अपने साथ बड़ी मात्रा में नगदी लाता है । हम उसकी रेकी कर के किसी हथियार के दम पर डरा धमका कर पैसे छुड़ा सकते है ।
  • जिस योजना में कार्तिक उर्फ शेलु पिता रामप्रसाद पाटीदार उम्र 22 साल निवासी करमदी रोड रतलाम,सुनिल उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार उम्र 22 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम,तरुण पिता कमल पडियार उम्र 21 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम,मोहित पिता राजेश राठौर उम्र 22 साल निवासी मालीकुआ रतलाम,विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 21 साल निवासी बांगरोद थाना नामली,कुलदीप पिता दिनेश जाट उम्र 22 साल निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली,नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड उम्र 21 साल निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली,भावेश पिता ललित द्विवेदी उम्र 30 साल रतलाम को भी शामिल हुए।
  • घटना में योजना अनुसार वारदात को अंजाम देने के लिए एक पिस्टल कार्तिक पाटीदार व एक पिस्टल अजय उर्फ अज्जू लेकर आया व कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट प्रथक से एक पिस्टल लाया । 
  • कुलदीप जाट ने दो फोर व्हीलर गाड़ी स्विफ्टडिसाइरMP 45 C 2901व मैंरून रंग की मारुति सियाज़ MP 04 KG 3447 की व्यवस्था की ।
  • रेकी हेतुमोटर साइकल का प्रयोग किया गया,योजना मुताबिक सोमवार को रात करीबन 10 बजे आरोपीगण करमदी में मिले और योजना मुताबिकसियाज़ गाड़ी में 5 आरोपी करमदी चौराहे पर छुपाव हासिल कर खड़ा हुए और कार्तिक की होंडा शाइन मोटर साइकल पर भावेश व तरुण परिहार को सालाखेड़ी तरफ रोड पर नज़र रखने के लिए भेजागया । सिल्वर रंग की स्विफ्ट गाड़ी में 5 आरोपी बैठे कर जैन मंदिर इमली के पेड़ के नीचे खड़े होकर फोन पर इशारा मिलने का इंतिज़ार करने लगे। जैसे ही मोटर साइकल वाले ने गाड़ी आने की सूचना दी आरोपीओ ने अपनी गड़िया फरियादी प्रियेश की गाइड के आगे और पीछे लगा दी । फरियादी प्रियेश की गाड़ी रुकने पर सभी आरोपी अपनी गाड़ी से उतरे और फरियादी प्रियेश के गाड़ी के काँच तोड़ दिये और और प्रियेश के सिर के पास पिस्टल अड़ा कर उसक बैग छुड़ा लिया और बैग मिलने के बाद सब लोग तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ कर करमदी गाँव से रानीसिंह गाँव की ओर भागे, पतराशी पर सभी को प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तारी की गई है ।

गिरफ्तार आरोपीगण

  • अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट उम्र 22 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक
  • यशवंतउर्फयुगपिताराकेशशर्माउम्र 20 सालनिवासीबालाजीनगररतलाम
  • कार्तिक उर्फ शेलु पिता रामप्रसाद पाटीदार उम्र 22 साल निवासी करमदी रोड रतलाम
  • सुनिल उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार उम्र 22 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम
  • तरुण पिता कमल पडियार उम्र 21 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम
  • मोहित पिता राजेश राठौर उम्र 22 साल निवासी मालीकुआ रतलाम
  • विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 21 साल निवासी बांगरोद थाना नामली
  • कुलदीप पिता दिनेश जाट उम्र 22 साल निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली
  • नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड उम्र 21 साल निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली
  • भावेश पिता ललित द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी बिचलावास रतलाम
  • पंकज पिता भगत जाट उम्र 20 साल निवासी ढिकवा हाल तक्षशिला कालोनी रतलाम

फरार आरोपीगण

  • कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक
  • प्रकरण में आए नए तथ्यो के आधार पर धारा 395,397,120-बी भा0द0वि0 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है ।

आपराधिक पृष्ठ भूमि :-

  • आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानो में हत्या के प्रयास व के साथ साथ रा0सू0का0 जैसी गंभीर कार्यवाही भी की गई है ।
  • आरोपी अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट के विरुद्ध हत्या के प्रयास के 2 अपराध सहित अन्य धाराओ में कुल 3 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है ।
  • आरोपी यशवंतउर्फयुगपिताराकेशशर्मा, कार्तिक के विरुद्ध मार पीट का मुकदमा पंजीबद्ध पाये गए है ।
  • अन्य आरोपीओ के विरुद्ध भी विभिन्न थानो में अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है जिसकी सूची उपलब्ध कराई गयी है।

जप्त मशरुका:-

  • 7 लाख 68 हज़ार रूपय नगद
  • सोने का कंगन -1 (12.05 ग्राम ) कीमती 60 हज़ार रूपय
  • फरियादी का पर्स मय दस्तावेज़

घटना में प्रयुक्त वाहन :- 

  • सिल्वररंगकीकालेपट्टेवालीमारुतिस्विफ्टडिसाइरMP 45 C 2901 कीमती 5 लाख रूपय
  • मैंरून रंग की मारुति सियाज़ MP 04 KG 3447कीमती 10 लाख रूपय
  • होंडा शाइन मोटर साइकल MP 43 EH 7909 कीमती 50 हज़ार रूपय
  • यामाहा FZ मोटर साइकल कीमती 90 हज़ार रूपय
  • दो देशी पिस्टल मय 2 राउंड कीमती 50 हजार रूपय
  • 6 बांस के डंडे

कुल जप्त संपत्ति की कीमत 25,18,000/- रूपय आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई है ।

सराहनीय भूमिका :-

उक्त सराहनीय कार्य मेंनगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र ओ0पी0 सिंह,थाना प्रभारी माणक चौक उप निरीक्षक अनुराग यादव,उप निरीक्षक अमित शर्मा (चौकी प्रभारी हाट रोड),उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, उप निरीक्षक शांति लाल चौहन, उ0नि0 श्रवण भाटी,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा,स0उ0नि0 महेंद्र सिंह चौहान,प्र0आर0 नरेंद्र चावडा, प्र0आर0 मनोज पांडे,प्र0आर0 मनीष यादव, प्र0आर0 तेज सिंह जगावत, आर0 धीरज सोलंकी, आर0 कपिल, आर0 संदीप भदोरिया, आर0 रोशन राठोर, आर0 लोकेन्द्र सोनी,प्र0आ0र हिम्मत गौड़ (साइबर सेल),आर0 विपुल भावसार (साइबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही| 

 आपराधिक रिकॉर्ड

 कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल नि. मुंदडी थाना बिलंपाक (फरार)

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 बिलपांक 123/17 452,302,34 भादवि व 3(1) 10 एससी /एसटी एक्ट
2 सैलाना 30/21 307,147,148,149 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
3 सैलाना 111/21 307,34 भादवि व 3(2) (V) एससी /एसटी एक्ट
4 सैलाना इस्त.क्र. 13/21 110 जा.फौ.
5 सैलाना इस्त.क्र.01/21 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम1980 की धारा 3(2)

 

अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट उम्र 22 साल नि. मुंदडी

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 बिलपांक 325/14 379 भादवि
2 सैलाना 30/21 307,147,148,149 भादवि
3 सैलाना 111/21 307,34,120बी,115 बी भादवि,25,27 आर्म्स एक्ट, VA एसटीएससी एक्ट

 

यशंवत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा उम्र 20 साल नि. बालाजी नगर रतलाम

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 स्टेशन रोड 430/21 341,323,327,34 भादवि

 

कार्तिक उर्फ शेलु पिता रामप्रसाद पाटीदार उम्र 22 साल नि करमदी रोड

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 डीडीनगर 42/20 294,323,506,34

 

सुनिल उर्फ श्यामु पिता भागीरथ मचार उम्र 22 साल नि. होमगार्ड कालोनी रतलाम

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 स्टेशन रोड 565/21 323,294,506,34

 

तरुण पिता कमल पडियार उम्र 21 साल नि. होमगार्ड कालोनी रतलाम

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 थाना इंगोरिया 237/21 279,337,304 –ए भादवि

 

मोहित पिता राजेश राठौर उम्र 22 साल नि. मालीकुँआ

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 स्टेशन रोड 405/17 279,337
2 स्टेशन रोड 430/21 341,327,323,506,34

 

भावेश पिता ललित दिवेदी उम्र 20 साल नि. बिचलावास रतलाम

क्रमांक थाना अप.क्र धारा
1 डीडीनगर 154/21 294,323,506,34

 


https://chat.whatsapp.com/Jfgl1Rwc8NYCuU0xP7SPDl

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|