मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दो वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दूंगा और उसमें तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे…

0
फाइल फोटो

 

  • घाटकोपर में लाउडस्पीकर से बजाई जा रही हनुमान चालीसा, राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी

नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब, झटका-हलाल मीट के विरोध के बाद अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से नमाज पढ़ने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद अब मनसे के घाटकोपर कार्यालय में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाई जा रही है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कल चेतावनी देते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी|

राज ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं..मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दो वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दूंगा और उसमें तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे. उन्होंने शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आखिर मस्जिद में लाउड स्पीकर इतनी तेज आवाजा में क्यों बजाए जाते हैं. अगर यह रुका नहीं तो इससे कहीं ज्यादा तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी| (साभार – न्यूज़18)


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|