रविवार रात रतलाम की इप्का फैक्टरी में धमाकों के बाद लगी आग, कोई जनहानि नहीं लेकिन दुर्घटना जाँच का विषय…

0

News by – विवेक चौधरी

रतलाम। रविवार की रात को जिला मुख्यालय से मात्र 7 किमी दूर एवं महू नीमच हाईवे के ग्राम सेजावता स्थित दवाई फैक्टरी इप्का लैबोरेट्री के एक प्लांट में धमाकों के बाद आग लग गई। यद्यपि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था तथापि दुर्घटना का कारण जाँच का विषय है। कम्पनी प्रबंधन से कोई आधिकारिक विज्ञप्ति की जानकारी तो नहीं है लेकिन सूत्रों के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि यह फैक्टरी जिले की सबसे बड़ी फैक्टरी है और मुख्य राजमार्ग पर स्थित है। फैक्टरी में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते है। घटना का समय रात में होने की वजह से कर्मचारियों की संख्या कम थी। जो एक राहत का विषय था।

रविवार की रात लगभग एक बजे एक बड़े धमाके की आवाज़ सुनाई दी, जो पहलेपहल हाइवे पर गर्मी के दिनों में टायर फटने जैसे सामान्य बात लगी लेकिन बड़े धमाके के पश्चात कई छोटे धमाके के साथ फैक्टरी के गेट नंबर 4 के पीछे स्थित 10 नंबर प्लांट से बड़ी बड़ी लपटे दिखने लगी। आधी रात का समय होने से चारों और अंधकार में लपटे काफी बड़ी और दूर दूर तक दिख रही थी। फैक्टरी दवाईयों की बड़ी मात्रा में दवाई उत्पादक एवं निर्यातक है तथा सुरक्षा साधनों से सम्पन्न है, जिस वजह से  आग लगते ही उनका अग्निशमन दल सक्रिय हो गया। इस बीच छोटे छोटे धमाको के साथ आग जलती रही लेकिन कुछ समय पश्चात आग पर काबू पाने में सफलता हासिल हो गई। फैक्टरी के सेफ्टी सायरन बजते रहे तथा जिम्मेदार पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। सूत्रों के अनुसार काफी मात्रा में उपकरणों एवं संयत्रों को नुकसान हुआ है लेकिन अच्छी बात यह रही कि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। निःसंदेह धमाकों एवं आग लगने के कारणों की जाँच फायर एन्ड सेफ्टी, उद्योग तथा श्रम जैसे विभाग भी करेंगे क्योंकि केमिकल के भण्डार में रिसाव जैसी घटना अथवा बड़े संस्थान होने की वजह से दुर्घटना विकराल रूप ले सकती थी। बहरहाल इस घटना पर प्रशासन का पक्ष आना अभी बाकि है जो दुर्घटना कारण जानने एवं निवारण में मदद करेगा।