रतलाम में हुई समयसार स्तंभ की स्थापना रतलाम दिगम्बर जैन समाज ने ऋषभधाम पर स्थापित किया “समयसार कीर्ति स्तंभ”

0

News By – नीरज बरमेचा

जैन जगत के आद्यात्म युग सृष्टा , पूज्य गुरुदेव कानजी स्वामी को निर्दोष जैन शासन के प्रबल स्तंभ – आचार्य कुन्दकुन्द प्रणीत ग्रंथाधिराज समयसार प्राप्त होने के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट – दिल्ली एवं दिगम्बर जैन कुन्दकुन्द परमागम ट्रस्ट के अध्य्क्ष विजय बड़जात्या , इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में पूरे देश में “समयसार” – कहान शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा हैं ।
इसी कड़ी में धर्मनगरी रतलाम में आज प्रारंभ हुए 2 दिवसीय भव्य जिन मंदिर शिलान्यास समारोह के प्रथम दिन समयसार स्तंभ का अनावरण हुआ , स्तंभ की प्रतिष्ठा एवं अनावरण का लाभ आनंद कुमार अजमेरा परिवार के राजकुमार , सुशील , महेंद्र एवं गौरव अजमेरा ने लिया।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


विमोचन कार्यक्रम के बाद सभी समाज जनों ने स्तंभ की परिक्रमा की एवं मंगल प्रतीक के रूप में स्वस्तिक चिन्ह भी बनाया ।
इस अवसर पर राजकुमार अजमेरा , चंद्र प्रकाश मोठीया , राजीव चूड़ीवाला , कमलेश पापरिवाल  अभय जैन , पवन मोठीया , प्रमोद पाटनी , मानमल गर्ग , जम्बुकुमार पाटोदी , राजेश विनायका , जयंत जैन के साथ ही महिला मंडल की आभा अजमेरा , शीला जैन , रेणु मोठीया , मंजू बड़जात्या , आशा जैन , सुशीला गोधा सहित अनेक धर्मावलंबि मौजूद रहे ।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|