अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कर ‘मानवता के लिए योग’ की भावना हुई सार्थक

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम 21 जून 2022/ आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से योग की महत्ता एवं जीवन में योग की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम बरबड़ विधायक सभागृह, महलवाडा परिसर, रतलाम एवं विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े, एडीएम एम.एल. आर्य, एसडीएम कृतिका भिमावद, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को सुना, तत्पश्चात योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया गया।

बरबड़ विधायक सभागृह पर पतंजलि योग समिति, सहज योग समिति, ब्रह्मकुमारी संस्था, विपश्यना के योग विशेषज्ञों ने सहभागिता की। योग प्रशिक्षक आशा दुबे, मुकेश राठौर, प्रीति गोठवाल सहित अन्य प्रशिक्षकों ने विभिन्न योग अभ्यास में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी आर.सी. तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं योग साधक उपस्थित थे।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में योग कार्यक्रम

विश्व योग दिवस पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में 200 विद्यार्थियों के साथ योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता तथा डॉ. रेखा विमल, विभागाध्यक्ष गायनेकॉलाजी विभाग के साथ नोडल अधिकारी, डॉ. लोकेन्द्रसिंह कोट, सहायक नोड़ल अधिकारी डॉ. आनंद शुक्ला तथा आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक ओ.पी. चौधरी थे। इस अवसर पर डीन डॉ. गुप्ता ने कहा योग हमारी जीवन शैली का हिस्सा है और इसे कुछ दिन नहीं होकर पूरे जीवन किया जाना चाहिये। हमने कॉलेज में आर्ट ऑफ लिविंग कक्षाओं का प्रावधान भी किया है ताकि शरीर के साथ मन भी सम्भले। माईंड, स्ट्रेस, इमोशन मैनेजमेंट भी आज की आवश्यकता है और हम वही विद्यार्थियों को देने का प्रयास कर रहे हैं।

डॉ. विमल ने कहा कि इसी उम्र से योग करने से मन संतुलित रहता है और जीवन के मार्ग हमें स्पष्टता से आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है। योग के लिए डॉ. लोकेन्द्रसिंह कोट तथा ओ.पी. चौधरी ने छः दिवसीय प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों ने अनुभव में बताया कि इस योग सप्ताह से हमारे मन पर बहुत असर हुआ है, शांत रहना सीखे हैं, खुश रहना सीखे हैं। विधार्थियों ने छः दिन के अनुभवों को प्रतिदिन लिखते हुए पोस्टर तैयार किये। कार्यक्रम के अंत में डा. आनंद शुक्ला, सहायक नोडल अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में योग दिवस पर हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी क्रीडा विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता योगाभ्यास में उपस्थित थे। महाविद्यालय के खिलाड़ी राहुल केवट, ऋषि, मंजू राठौर, सुनीता राठौर, गुनगुन टांक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया । योग के पश्चात प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

सर्किल जेल रतलाम में योग शिविर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर सर्किल जेल रतलाम में योग शिविर का आयोजन किया गया। श्रीवास्तव द्वारा योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि योग जीवन के लिए नितांत आवश्यक है।

प्रारंभ में योग गुरू डॉ. रामेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रातःवंदन कर किया गया। योग गुरू के निर्देशानुसार उपस्थित सभी बंदियों एवं जेल स्टॉप के अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों के द्वारा योग की समस्त क्रियाओं का किया गया। सभी बंदियों के द्वारा योग के आसनों को प्रसन्नतापूर्वक कर विशेषकर हास्यासन में रूचि ली गई। चतुर्थ जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी, तृतीय जिला न्यायाधीश लक्ष्मण कुमार वर्मा, जैल अधीक्षक विद्याभूषण प्रसाद, सहायक जैलर बृजेश मकवाना एवं जैल कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इसी तरह राजेश कुमार गुप्ता प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला अभिभाषक संघ रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रतलाम जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण तथा सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ एवं अन्य अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थ कर्मचारीगण ने योगा इंस्ट्रक्टर रामेन्द्र गुप्ता एवम उनके सहयोगी स्टाफ के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं कीं एवं योगाभ्यास किया।शिविर में सम्मिलित लाभान्वित सदस्यों की संख्या लगभग 60 रही।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|