News By – नीरज बरमेचा
जल्दी रतलाम आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया….
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे गलियारों में राजनीतिक हलचल तेज होती दिखाई देने लगी है। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम आना रतलाम में कई सारी सौगाते देना चुनाव नजदीक होने के वातावरण को बयां कर रहा है।
इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात के मुख्य वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया को रतलाम के लिए आमंत्रण देना था। निमिष व्यास ने भोपाल जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को रतलाम आने का निमंत्रण दिया और बड़ी सहजता से सिंधिया जी ने आमंत्रण स्वीकार किया एवं आश्वस्त किया कि वह जल्द ही रतलाम आएंगे। निमिष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रतलाम आने का वादा किया है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी उपस्थित रहे।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|



