COVID19 बिग ब्रेकिंग – रात 12 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन, कोरोना पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

0

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसके तहत कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना महामारी पर देश को आज दूसरी बार संबोधित किया.


पीएम मोदी ने इस दौरान ऐलान किया कि आज (24 मार्च) रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. देश में यह लॉकडाउन 21 दिन के लिए होगा. यह जनता कर्फ्यू से आगे का कदम है. ये संपूर्ण लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है. इस दौरान देश में सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. यह कदम हर हिंदुस्‍तानी को बचाने के लिए लिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्‍वास से बचें.

’21 दिन घर पर रहिये’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर इन 21 दिन आप नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा. बाहर निकलना क्‍या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइये. घर पर ही रहें.  मैं यह बात परिवार के सदस्‍य के तौर पर कह रहा हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं यह बात परिवार के सदस्‍य के तौर पर कह रहा हूं. इसमें लिखा है, को-कोई, रो-रोड पर, ना- न निकले.’