न्यूज़ इंडिया 365 बिग ब्रेकिंग – तेंदुआ नहीं जंगली बिल्ला निकला मैरिज गार्डन पर दिखने वाला जानवर, वन्य विभाग ने की पुष्टि…

0

News By –  विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा 

रतलाम (16 मार्च, बुधवार) सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को रतलाम से सटे हुए सागोद रोड स्थित मैरिज गार्डन पर दिखने वाला जानवर तेंदुआ नहीं होकर बड़ा जंगली बिल्ला निकला है। रहवासी क्षेत्र से सटे हुए इलाके में तेंदुए के दिखने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई थी। घटनास्थल से नजदीक ही खेतलपुर गाँव एवं रहवासी इलाका है, जिससे मामला गंभीर हो गया था। सीसीटीवी फुटेज को देखने के पश्चात यह जानवर प्रथम दृष्टया तेंदुआ नजर आया था और जिसके लिए वन विभाग एवं प्रशासन की ओर से भी कवायद शुरू हो गई थी। लेकिन न्यूज़ इंडिया 365 को इस पर एक बड़ी जानकारी मिली है कि यह जानवर तेंदुआ ना होकर बिल्ली की प्रजाति का होकर एक बड़ा जंगली बिल्ला है। जो संभवतः भोजन की तलाश में जंगल से नजदीकी शहरी इलाके में आ गया था।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


इस बात की पुष्टि डीएफओ डी एस डुडवे ने भी की है। उन्होंने न्यूज़ इंडिया 365 को बताया कि मध्यप्रदेश भूतपूर्व सीसीएफ एवं प्रसिद्ध वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ आर श्रीनिवास मूर्ति ने भी इस बात की पुष्टि की है। वन्य जीवन मे रुचि रखने वाले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अभिषेक जैन ने भी बताया है कि उन्होंने भी डॉ मूर्ति से इस संदर्भ में बात की थी और वीडियो फुटेज इत्यादि के माध्यम से जानकारी साझा की थी। अभिषेक जैन रतलाम में ही रहते है और पेशे से निजी महाविधालय में प्रोफ़ेसर है। जबकि डॉ आर श्रीनिवास मूर्ति मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग में सीसीएफ रहे है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापन योजना की सफलता में आर. श्रीनिवास मूर्ति के विशेष योगदान माना जाता है।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|